Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsNational Student Natural Aptitude and Talent Test Organized by Aakash Institute

परीक्षा से स्वयं की क्षमता का आंकलन करेंगे बच्चे

Mainpuri News - मैनपुरी। राष्ट्रीय छात्र स्वाभाविक क्षमता एवं प्रतिभा परीक्षा का आयोजन आकाश इंस्टीट्यूट द्वारा किया जा रहा है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 19 Jan 2025 05:54 PM
share Share
Follow Us on

राष्ट्रीय छात्र स्वाभाविक क्षमता एवं प्रतिभा परीक्षा का आयोजन आकाश इंस्टीट्यूट द्वारा किया जा रहा है। कक्षा 5 से लेकर 12 वीं तक के विद्यार्थी इस परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे। 18 से 25 जनवरी तक शहर के विभिन्न स्कूलों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में अब तक 3600 बच्चों द्वारा पंजीकरण करवाया जा चुका है। शहर के हरीदर्शन नगर स्थित जैक एन जिल स्कूल में 690 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी। आकाश इंस्टीट्यूट की ओर से आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय छात्र स्वाभाविक क्षमता एवं प्रतिभा परीक्षा में प्रतिभाग करने के लिए विद्यार्थी 24 जनवरी तक स्टेशन रोड स्थित पुरुषोत्तम कलेक्शन के सामने कार्यालय पर पंजीकरण करवा सकते हैं। अन्य स्कूलों में विभिन्न तिथियों में 25 जनवरी तक यह परीक्षाएं आयोजित की जाती रहेंगी। इसके माध्यम से बच्चे स्वयं की क्षमता का आंकलन कर सकेंगे। अच्छे अंकों से सफल हुए अभ्यर्थियों को इंस्टीट्यूट 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप देते हुए योग्यता के अनुसार उनकी पढ़ाई एवं तैयारी में सहयोग करेगी। परीक्षा में जैक एन जिल के प्रबंधक राहुल अग्रवाल, प्रधानाचार्य संध्या अग्रवाल, विनय सार्थक का सहयोग सराहनीय रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें