हॉकी प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल बना चैंपियन
मैनपुरी। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य नगर के नेहरू स्टेडियम में खेल सप्ताह का आयोजन चल रहा है।
राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य नगर के नेहरू स्टेडियम में खेल सप्ताह का आयोजन चल रहा है। गुरुवार को जिला खेल कार्यालय द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर अंडर-14 बालक वर्ग हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन उद्घाटन अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल कोच आरडी पाल तथा जिला व्यायाम शिक्षक राकेश सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। हॉकी प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल की टीम ने जेएस एकेडमी को 1-0 के अंतर से पराजित कर चैंपियन बनी। वहीं वालीबॉल प्रतियोगिता में रॉयल क्लब सीनियर विजेता बनी। हॉकी प्रतियोगिता में पहला क्वार्टर फाइनल मैच रासी ग्लोबल ने स्टेडियम जूनियर को 2-0 के अंतर से हराया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच सैनिक स्कूल-ए ने 1-0 के अंतर से सुदिति ग्लोबल एकेडमी को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच बालाजी एकेडमी ने सैनिक जूनियर को 1-0 के अंतर से, चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में जेएस एकेडमी ने करुणा सागर स्कूल को 2-0 के अंतर से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पहला सेमीफाइनल मैच सैनिक स्कूल-ए तथा रासी ग्लोबल एकेडमी के मध्य खेला गया। जिसे सैनिक स्कूल ने 2-0 के अंतर से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में जेएस एकेडमी ने बालाजी एकेडमी को 2-0 से मात दी और फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच सैनिक स्कूल तथा जेएस एकेडमी के मध्य हुआ। जिसे सैनिक स्कूल की टीम ने 1-0 गोल के अंतर से जीतकर प्रतियोगिता का चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।