Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsNational Service Scheme Plants Trees in Manpuri to Promote Environmental Awareness

वृक्षों को बचाने के लिए करना होगा पौधरोपण

Mainpuri News - मैनपुरी। जय मां इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन खर्रा आगरा रोड मैनपुरी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा रविवार को खर्रा में पौधरोपण किया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 23 Feb 2025 07:22 PM
share Share
Follow Us on
वृक्षों को बचाने के लिए करना होगा पौधरोपण

जय मां इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन खर्रा आगरा रोड मैनपुरी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा रविवार को खर्रा में पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ ललित सिंह के निर्देशन में शिविर के छठवें दिन हर-हर महादेव टोली व स्वयंसेवकों ने हरी भरी धरती सबकी गोद भरती विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ ललित सिंह ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध व स्वस्थ रखने के लिए वृक्ष ही मूलभूत संसाधन हैं। यह जैव जगत का प्राण है, यह मानव जीवन को एक प्रकृति प्रदत्त साधन मिला है जो मानव जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसके बिना जीवन जीना संभव नहीं है। वृक्षों से हम सबको बहुमूल्य औषधियां, फर्नीचर, इमारती लकड़ी एवं ईंधन आदि प्राप्त होता है। इनको बचाने की व पेड़ पौधे लगाने की हर संभव कोशिश करें। सरस्वती टोली की लीडर अंशिका के साथ छात्राओं ने ग्रामवासियों को पौधे भेंट किए और पौधरोपण भी किया। इस मौके पर शिवानी ने भी पौधे लगाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें