नेशनल कॉलेज की टीम योगा प्रतियोगिता में बनी चैंपियन
भोगांव। मथुरा में अंतर महाविद्यालयी योगा प्रतियोगिता में नेशनल महाविद्यालय की टीम चैंपियन बनी। टीम को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
मथुरा में अंतर महाविद्यालयी योगा प्रतियोगिता में नेशनल महाविद्यालय की टीम चैंपियन बनी। टीम को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। रुद्र प्रताप के आगरा यूनिवर्सिटी की योगा टीम में ऑल इंडिया चयन के लिए मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। चयनित टीम अगले माह दिसंबर में भुवनेश्वर उड़ीसा में योगा के लिए जाएगी। प्राचार्य डा. एसके निमेश ने कहा कि भारत ने विश्व को जो योग के रूप में भेंट दी है उससे योग ने भारत में ही नहीं बल्कि पूरे संसार में अपनी प्रसिद्धि बना ली है। योग सिर्फ हॉबी नहीं पेशा भी बन सकता है। युवाओं की उन्नति, शिक्षा की गुणवत्ता का सुधार करने के लिए विश्वविद्यालय पूरी कोशिश के साथ कार्य कर रहा है। खेल प्रशिक्षक डा. रनवीर सिंह ने बताया कि मथुरा स्थित केआरटीटी महाविद्यालय में आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में नेशनल महाविद्यालय की टीम ने अपना परचम लहराया है। विद्यालय के छात्र रुद्र प्रताप के ऑल इंडिया टीम में चयन हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।