Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsMystery Surrounds Death of Asha Worker Found Under Bridge in Kannauj

सिर में चोट लगने से हुई थी आशा वर्कर की मौत

Mainpuri News - बेवर। थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर बंबा की पुलिया के नीचे मिली आशा वर्कर का शव मिला था।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीMon, 5 May 2025 07:03 PM
share Share
Follow Us on
सिर में चोट लगने से हुई थी आशा वर्कर की मौत

थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर बंबा की पुलिया के नीचे मिली आशा वर्कर का शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सिर में चोट लगना बताया गया है। वहीं सोमवार खबर लिखे जाने तक परिजनों ने हत्या के संबंध में अब तक कोई तहरीर नहीं दी है। वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। मामले में पुलिस घटनास्थल पर संचालित होने वाले मोबाइल डिटेल निकलवा रही है। महिला की मौत शव मिलने से काफी पहले हुई है। पुलिस हत्या कर शव डालने को लेकर अंदेशा जाता रही है। महिला की गुमशुदगी सौरिख थाना में दर्ज है। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि परिजन अगर बेवर थाने पर तहरीर देते हैं तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

अब तक कोई तहरीर नहीं मिली है। मामले के मुताबिक रविवार सुबह बाजपुर मानपुर हरी मार्ग पर बंबा की पुलिया में 49 वर्षीय आशा वर्कर मार्गश्री उर्फ रजनी उर्फ मंजू पत्नी रामचंद्र निवासी नगला दरियाय थाना सौरिख जनपद कन्नौज का शव बरामद हुआ था। मृतका अपनी पुत्री की ससुराल बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम बाजपुर के लिए शनिवार दोपहर घर से निकली थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें