Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsMP Dimple Yadav s Financial Aid Theft Victim s Struggle for Justice

पहले पिलाई शराब फिर जेब में रखे 25 हजार निकाले, मुकदमा दर्ज

Mainpuri News - मैनपुरी। पत्नी की मौत के बाद सांसद डिंपल यादव द्वारा दी गई आर्थिक सहायता से जुड़े 25 हजार रुपये आरोपियों ने छीन लिए।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीTue, 4 Feb 2025 06:02 PM
share Share
Follow Us on
पहले पिलाई शराब फिर जेब में रखे 25 हजार निकाले, मुकदमा दर्ज

पत्नी की मौत के बाद सांसद डिंपल यादव द्वारा दी गई आर्थिक सहायता से जुड़े 25 हजार रुपये आरोपियों ने छीन लिए। पीड़ित ने इसकी शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। परेशान पीड़ित अपर पुलिस महानिदेशक विशेष जांच प्रकोष्ठ लखनऊ के पास पहुंचा और मामले की शिकायत की। अपर पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट, दलित उत्पीड़न और रुपये निकालने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। राम मोहन पुत्र राम बहादुर जाटव निवासी रानीपुर थाना करहल ने शिकायत की कि 5 अक्टूबर 24 को उसकी पत्नी को सर्प ने डस लिया था। सैफई मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पत्नी की मौत के बाद सांसद डिंपल यादव ने उसे 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। 8 नवंबर 24 को गांव के ही ब्रजेश पुत्र कोमल, क़ुब्बा पुत्र सुगर सिंह उसे अपने साथ बाइक से मड़ईयन गांव ले गए जहां उसे शराब पिलाई। जब वह नशे में हो गया तो ब्रजेश ने उसकी जेब से 25 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित का आरोप है कि पहले उसने करहल पुलिस से शिकायत की, समाधान दिवस में शिकायत की। सीएम पोर्टल पर शिकायत की। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें