किशनी में जल भराव का मुद्दा सांसद डिंपल ने लोकसभा में उठाया
मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने लोकसभा में कस्बा किशनी में नालों के बनावट के कारण जलभराव की समस्या उठाई।
मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने गुरुवार को लोकसभा में कस्बा किशनी के लोगों के सामने पैदा हुईं समस्याओं का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि इटावा बेवर हाईवे निर्माण के दौरान कस्बा किशनी में एनएचएआई द्वारा बड़े स्तर पर अनियमिताएं की गईं है।जिससे स्थानीय लोगों का जीना दूभर हो गया है। सांसद में किशनी के लोगों की समस्याओं का समाधान करने की मांग लोकसभा में की। सांसद डिंपल यादव ने गुरुवार को लोकसभा में कहा कि एनएचएआई सड़क निर्माण के दौरान स्थानीय लोगों की समस्याओं को खत्म करने के बजाय उन्हें बढ़ा रही है। सड़क के दोनों तरफ तीन किमी लंबा नाला तोड़ दिया गया है। जिससे लोगों के घरों, दुकानों में पानी भर रहा है। जलभराव की समस्या पैदा हो गई है। जलभराव से वहां के लोग बहुत परेशान हैं। सड़क चौड़ीकरण के दौरान हैंडपंप, सीवर लाइन और बिजली के पोलों को भी ध्वस्त कर दिया गया है। डिंपल यादव ने संबंधित मंत्रालय से मांग की है कि इस समस्या का समाधान कराया जाए। उन्होंने कहा कि डीएम मैनपुरी के माध्यम से एनएचएआई को कई बार इस संबंध में अवगत करा दिया गया है। लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
जल निकासी की समस्या का नहीं हो पा रहा समाधान
कस्बा किशनी के बाईपास मार्ग निवासी लोगों की इस समस्या की जानकारी स्थानीय प्रशासन को है। चेयरमैन प्रतिनिधि डैनी यादव ने इस समस्या की जानकारी सांसद डिंपल यादव को दी तो उन्होंने लोकसभा में यह मुद्दा उठाया। निर्माण एजेंसी नाला निर्माण करने की बात से मुकर गई है। जिससे सड़क ऊंची हो गई है और नगर पंचायत का नाल टूट जाने से वारिश और घरों के पानी की निकासी की व्यवस्था खत्म हो गई है। जबकि निर्माण एजेंसी ने नाला तोड़ते समय नया नारा निर्मित करने का वादा किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।