मां-बेटी की शिकायत पर तहसीलदार ने कराई जमीन की पैमाइश
Mainpuri News - बेवर। किशनी तहसील दिवस में डीएम से बहस करने वाली मां-बेटी का मामला गरमाने के बाद रविवार को तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व टीम ग्राम बहरामऊ पहुंची और म
किशनी तहसील दिवस में डीएम से बहस करने वाली मां-बेटी का मामला गरमाने के बाद रविवार को तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व टीम ग्राम बहरामऊ पहुंची और मां-बेटी के शिकायती पत्र के आधार पर जमीन की पैमाइश कराई गई। मां-बेटी का आरोप है कि उसकी एक बीघा जमीन पर कब्जा किए हुए हैं। एसडीएम का कहना है कि नापजोख करवा ली गई है। रिपोर्ट डीएम को भेजी जा रही है। नापजोख के दौरान दोनों पक्षों को बुलाया गया और नापजोख से जुड़े तथ्यों को लिखित में भी दिया गया। शनिवार को बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम बहरामऊ निवासी राधा देवी पत्नी अशोक कुमार और उसकी पुत्री दिव्या ने डीएम से जमीन पर अवैध कब्जा होने की शिकायत की थी। इस दौरान आत्महत्या की धमकी देने वाली महिला और उसकी पुत्री का शांतिभंग में चालान किया गया था। रविवार को किशनी एसडीएम गोपाल शर्मा के निर्देश पर तहसीलदार किशनी राजस्व टीम लेकर मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को भी मौके पर बुला लिया गया। महिला का ये भी कहना है कि कई वर्षों से उसकी जमीन पर कब्जा है। कई बार शिकायत की गई लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही है। एसडीएम ने बताया कि नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र सिंह, राजस्व निरीक्षक अरविंद कुमार, लेखपाल असित यादव, साबिर हुसैन की टीम ने नापजोख की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।