Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsMonkey Mayhem in Barnahal Vendors Demand Action Against Monkey Attacks

जाल में फंसा बंदर का बच्चा, मचाया उत्पात

Mainpuri News - बरनाहल। कस्बा के सब्जी मंडी स्थित चूड़ी मार्केट में शुक्रवार सुबह बंदरों का झुंड का जमावाड़ा लगा था।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 22 Feb 2025 06:34 PM
share Share
Follow Us on
जाल में फंसा बंदर का बच्चा, मचाया उत्पात

कस्बा के सब्जी मंडी स्थित चूड़ी मार्केट में शुक्रवार सुबह बंदरों का झुंड का जमावाड़ा लगा था। इसी बीच बंदर का एक बच्चा उछल कूद करते हुए नाली के ऊपर लगे जाल में फंस गया। जिसके बाद बंदरों के झुंड ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया। दुकानदार जब बंदर के बच्चे को निकालने गए तो उन्हें बंदरों ने दौड़ा दिया। आधा घंटे बाद बंदर का बच्चा बमुश्किल से जाल से निकल सका, जिसके बाद बंदर शांत हुए। बंदरों के चले जाने के बाद दुकानदारों ने राहत की सांस ली। कस्बा बरनाहल में बंदरों का बड़ा आतंक है। जिससे लोग बहुत परेशान रहते है। कस्बा स्थित सब्जी मंडी में इन बंदरों के डर से लोग शाम के समय आने से डरने लगे है। बंदरों का झुंड मंडी आने बाले लोगों से सामान छीनकर भाग जाते हैं। बाजार मंडी में दुकानदारों का ये बंदर खासा नुकसान करते हैं। इनसे परेशान होकर पिछले दिनों एक दुकानदार ने एक बंदर को डंडा मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। बंदरों के हमले में कस्बे के दर्जनों लोग घायल भी हो गए हैं। अब तो ये बंदर सड़कों पर घूमते हैं। दुकानदार महेश सक्सेना, डिंपल सक्सेना, विनोद बाथम, प्रदीप वर्मा, इरफान, अवनीश, अंकुश सक्सेना ने नगर पंचायत से जल्द से जल्द बंदरों को पकड़वाने की मांग की है, जिससे बंदरों से निजात मिल सके।

फोटो-6-बरनाहल के चूड़ी बाजार में उत्पात मचाते हुए बंदर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें