Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsMissing Young Girl from Kusmara Abduction Case Filed Against Suspect

चार दिन पूर्व बाजार गई युवती को किया गया अगवा

Mainpuri News - कुसमरा कस्बे की एक युवती 23 नवंबर को खरीदारी के लिए घर से निकली थी, लेकिन वह गायब हो गई। पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अगवा करने का मामला दर्ज किया है। युवती की तलाश जारी है और आरोपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीTue, 26 Nov 2024 04:14 PM
share Share
Follow Us on

किशनी कस्बा कुसमरा के एक मोहल्ले से चार दिन पूर्व गायब हुई युवती का कोई पता नहीं चल रहा। युवती बाजार से खरीदारी करने की बात कहकर 23 नवंबर की शाम 4 बजे घर से निकली थी। कोई पता न चलने पर उसकी तलाश की गई तो जानकारी मिली कि उसे एक युवक अगवा कर ले गया है। यह जानकारी मिलने के बाद पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ युवती को अगवा करने का मामला दर्ज किया गया है। कस्बा कुसमरा के एक मोहल्ले के निवासी पिता ने पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि 23 नवंबर को उसकी पुत्री घर से बाजार जाने की बात कहकर निकली थी। लेकिन रास्ते में उसे कन्नौज के कोतवाली तिर्वा के मोहल्ला अन्नपूर्णा निवासी विनायक पुत्र राजेश द्विवेदी बहला फुसलाकर अगवा कर ले गया है। घटना की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किशोरी को अगवा करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी महाराज सिंह भाटी ने बताया कि पुलिस युवती की तलाश कर रही है। आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और उसे जेल भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें