Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsMini Sports Competition Held in Karimganj Schools

प्राथमिक वर्ग कबड्डी में करीमगंज, जूनियर में जसरऊ विजेता

Mainpuri News - मैनपुरी विकासखंड के ग्राम करीमगंज में आरएस इंटर कॉलेज हरचंदपुर के मैदान पर परिषदीय विद्यालयों की मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में विभिन्न दौड़ और कबड्डी खेलों में छात्रों ने भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 24 Oct 2024 04:50 PM
share Share
Follow Us on

मैनपुरी विकासखंड क्षेत्र के ग्राम करीमगंज स्थित आरएस इंटर कॉलेज हरचंदपुर के मैदान पर परिषदीय विद्यालयों की न्याय पंचायत स्तरीय मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। नोडल शिक्षक संकुल जितिश गौरव की देखरेख में सभी शिक्षक संकुल व अध्यापकों ने सहयोग किया। 50 मीटर दौड़ को बीईओ रवि प्रकाश ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। अंत में सभी अव्वल छात्र-छात्राओं को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्राथमिक वर्ग 50 मी दौड़ में कमलपुर पाठशाला के होशियार व सीता ने प्रथम स्थान पाया। 100 मी. दौड़ में नारायणपुर पाठशाला के वरुण व करीमगंज पाठशाला की राखी ने, 200 मी. दौड़ में अंजनी पाठशाला के छात्र आदित्य व नगला गढू पाठशाला की छात्रा रोशनी ने प्रथम स्थान हासिल किया। जूनियर वर्ग 100 दौड़ में यश यादव जूनियर हाईस्कूल अंजनी व संध्या जूनियर हाईस्कूल करीमगंज में प्रथम स्थान पाया। 200 मीटर दौड़ में जसरऊ पाठशाला के मोहित व दिवलपुर पाठशाला की छात्रा पूनम ने प्रथम, 400 मीटर दौड़ में जसरऊ पाठशाला के दीपक, करीमगंज पाठशाला की छात्रा संध्या ने प्रथम स्थान पाया। प्राथमिक वर्ग लंबी कूद में दिवलपुर पाठशाला के छात्र शेखर, कमलपुर पाठशाला की सीता ने प्रथम, जूनियर वर्ग में नगला गढू पाठशाला के छात्र अरुण, करीमगंज पाठशाला की संध्या प्रथम स्थान पर रहीं। प्राथमिक वर्ग कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय करीमगंज विजेता और प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर उपविजेता रहा।

वालीबॉल प्रतियोगिता में चांदपुर विद्यालय विजेता

जूनियर वर्ग कबड्डी में जूनियर हाईस्कूल जसरऊ विजेता व जूनियर हाईस्कूल करीमगंज उपविजेता रहा। जूनियर वर्ग वालीबॉल में बालक/बालिका वर्ग में जूनियर हाईस्कूल चांदपुर विजेता बना। खेल निर्णायक मंडल में उमेश चंद्र ब्लॉक पीटीआई व नूतन श्रीवास्तव वरिष्ठ शिक्षिका, रजनी सिंह ब्लॉक खेल शिक्षिका, ज्योति यादव खेल शिक्षिका व अशलम खान पीटीआई की देखरेख में मिनी क्रीड़ा का आयोजन हुआ। निर्णायक मंडल में उमेश चंद्र ब्लॉक पीटीआई व खेल शिक्षिका नूतन श्रीवास्तव, रजनी सिंह, ज्योति यादव, असलम खान पीटीआई ने अपनी भूमिका निभाई। इस मौके पर राकेश सिंह, नंदलाल, सुभाष यादव, सत्यवर्धन, सुशील, अजय, राहुल, विकास, मो. तारिक, ममता, अनीता, उर्वशी, रीता, शशी, सुशील, राजेश, ध्रुव, रूपाली आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें