Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsMeters of 33 defaulters seized screws on 677

33 बकाएदारों के मीटर जब्त, 677 पर शिकंजा

Mainpuri News - शुक्रवार को जनपद में डिस कनेक्शन अभियान में 677 बकाएदारों पर शिकंजा कसा गया। शहरी क्षेत्र में 33 बकाएदारों के मीटर भी जब्त कर लिए गए। विभाग की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 20 Feb 2021 03:32 AM
share Share
Follow Us on

शुक्रवार को जनपद में डिस कनेक्शन अभियान में 677 बकाएदारों पर शिकंजा कसा गया। शहरी क्षेत्र में 33 बकाएदारों के मीटर भी जब्त कर लिए गए। विभाग की कार्रवाई से बकाएदारों में हड़कंप मचा रहा। विद्युत वितरण खंड प्रथम शहरी क्षेत्र में 89 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। वितरण खंड द्वितीय के उपखंड बेवर क्षेत्र में 70, भोगांव में 110, किशनी में 85, सिविल लाइन ग्रामीण क्षेत्र में 50 कुल 315 तथा वितरण खंड तृतीय के उपखंड करहल क्षेत्र में 59, घिरोर में 52, कुरावली क्षेत्र में 75 कुल 273 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। इसके अलावा उपकेंद्र शाहजहांपुर के अंतर्गत ग्राम हड़ाई में एसडीओ मुन्नीलाल गुप्ता की देखरेख में उपभोक्ता शिविर लगाया गयसा। जिसमें 17 बिल सही हुए। 24 लोगों ने बिल जमा किया। जिससे एक लाख 60 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें