Man Shot in Leg Over Personal Dispute in Mohammadpur Village ससुराल से लौट रहे युवक को मारी गोली , Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsMan Shot in Leg Over Personal Dispute in Mohammadpur Village

ससुराल से लौट रहे युवक को मारी गोली

Mainpuri News - करहल। कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर में ससुराल आए युवक को आरोपी ने गोली मार दी। युवक के पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर पड़ा।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 19 March 2025 08:03 PM
share Share
Follow Us on
ससुराल से लौट रहे युवक को मारी गोली

कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर में ससुराल आए युवक को आरोपी ने गोली मार दी। युवक के पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर पड़ा। सूचना पाकर पहुंचे ससुराल वालों ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने घायल को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना की तहरीर पुलिस को दी जा रही है। घटना मंगलवार की रात लगभग 10 बजे की है। बरनाहल थाना क्षेत्र के ग्राम मुगलपुर निवासी आकाश पुत्र कुंवरपाल मंगलवार की रात 10 बजे अपनी ससुराल मोहम्मदपुर से वापस घर जा रहा था। तभी गांव के निकट मोहम्मदपुर निवासी वीरपाल ने अपने साथियों के साथ आकाश के गोली मार दी। गोली आकाश के पैर में लगी, जिससे वह वहीं गिर पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही ससुराल वाले मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर कुर्रा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल को सैफई अस्पताल भिजवाया है। बताया गया है कि घायल आकाश की पत्नी से वीरपाल फोन पर बात करता था, जो आकाश को पसंद नहीं था। इसी बात को लेकर आरोपी वीरपाल ने आकाश के गोली मार दी। कुर्रा थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।