Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsMadhya Pradesh ART Office Launches Facebook Page for Complaints and Suggestions

फेसबुक पेज पर बताइए एआरटीओ को सुझाव, शिकायतें

Mainpuri News - मैनपुरी। एआरटीओ कार्यालय में यदि कोई काम है, कोई सुझाव है या फिर कोई शिकायत है तो इसके लिए एआरटीओ कार्यालय जाने की जरूरत नहीं है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीMon, 10 March 2025 06:32 PM
share Share
Follow Us on
फेसबुक पेज पर बताइए एआरटीओ को सुझाव, शिकायतें

एआरटीओ कार्यालय में यदि कोई काम है, कोई सुझाव है या फिर कोई शिकायत है तो इसके लिए एआरटीओ कार्यालय जाने की जरूरत नहीं है। मैनपुरी एआरटीओ कार्यालय ने शिकायतों के निस्तारण, सुझाव और अन्य कार्यों के लिए फेसबुक पेज तैयार किया है। इस पेज के फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़ सकें और अपने कार्यों, शिकायतों और सुझावों को दर्ज करवा सकें। मोबाइल नंबर भी जारी किए जा रहे हैं ताकि उपभोक्ताओं को किसी भी तरह की कोई समस्या न हो। तत्काल समस्याओं का समाधान भी किया जा सके। सरकार ने एआरटीओ कार्यालय में पारदर्शिता लाने के लिए लंबे समय से अभियान चला रखा है। 80 प्रतिशत कार्य अब ऑनलाइन हो रहे हैं। कोई भी कहीं से घर बैठे अपने मोबाइल नंबर पर आधार नंबर का प्रयोग करके कार्यालय से जुड़े कार्यों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। ऑनलाइन ही उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति विभाग कर रहा है। एआरटीओ कार्यालय की ओर से विभिन्न कार्यों के लिए निर्धारित की गई फीस भी जारी करवाई गई है। लर्निंग लाइसेंस की फीस 350 रुपये, स्थायी लाइसेंस की फीस एक हजार रुपये और लाइसेंस का नवीनीकरण करवाने की फीस 400 रुपये निर्धारित है। एआरटीओ शिवम यादव का कहना है कि ये ऑनलाइन कटती है। यदि कोई इससे अधिक फीस मांगे तो न दें। तत्काल अवगत कराएं, कार्रवाई होगी। पता परिवर्तन, नाम परिवर्तन, वाहन ट्रांसफर जैसे काम भी ऑनलाइन हो गए हैं। इसके लिए एआरटीओ कार्यालय आने की कोई जरूरत नहीं है। अब बायोमैट्रिक भी ऑनलाइन कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।