Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsLove Story of Facebook Friends Maya Tamang from Hong Kong Visits Kishan in Manpur Hari India

फेसबुक दोस्त से मिलने हांगकांग से मैनपुरी पहुंच गई युवती

Mainpuri News - हांगकांग की माया तमांग, फेसबुक पर 3 साल से दोस्ती के बाद भारत के मैनपुरी के मानपुर हरी गांव पहुंची। किशन के साथ उसकी दोस्ती है, लेकिन उसने शादी पर कोई फैसला नहीं किया है। माया अरुणाचल प्रदेश की निवासी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीMon, 9 Dec 2024 03:56 PM
share Share
Follow Us on

फेसबुक पर हुई दोस्ती के बाद पाकिस्तान से भारत पहुंची सीमा हैदर की प्रेम कहानी तो आपने खूब सुनने में आती है। ऐसा ही एक मामला मैनपुरी से भी जुड़ गया है। दोस्ती के संबंधों को निभाने के लिए हांगकांग से एक युवती मैनपुरी के मानपुर हरी गांव पहुंच गई। पिछले 3 वर्षों से उसकी यहां के एक युवक से फेसबुक पर दोस्ती थी। हांगकांग से अपने दोस्त से मिलने भारत आई इस युवती को देखने के लिए लोग गांव पहुंच रहे हैं। मामला बेवर के मानपुरहरी गांव का है। यहां के निवासी कृष्ण कुमार उर्फ किशन की फेसबुक पर हांगकांग निवासी माया तमांग से फेसबुक पर दोस्ती हो गई। दोनों के बीच पहले हेलो, हाय शुरू हुई फिर गुड मॉर्निंग और गुड नाइट का किस्सा शुरू हो गया। धीरे-धीरे दोनों के बीच फेसबुक पर बातचीत शुरू हो गई। पिछले 3 सालों से दोनों के बीच फेसबुक पर लगातार संवाद चल रहा है। बुधवार को माया तमांग हांगकांग से दिल्ली पहुंची और यहां से अपने दोस्त किशन से मिलने के लिए मानपुरहरी गांव पहुंच गई। अचानक माया को गांव में देख ग्रामीण और युवक के गांव पहुंची तो परिवारजन हैरान रह गए।

बोली माया अभी दोस्ती, शादी पर फैसला नहीं

यहां बातचीत के दौरान माया ने कहा कि वह मूल रूप से अरुणाचल प्रदेश की निवासी है लेकिन वर्तमान में हांगकांग में केयरटेकर के रूप में बच्चों की देखभाल करने का काम करती है। 3 सालों से उसकी किशन से दोस्ती है। शादी जैसी बात के बारे में अभी उसने सोचा नहीं है। 11 दिसंबर की शाम उसकी दिल्ली से हांगकांग के लिए फ्लाइट है। इस दौरान वह किशन और उसके परिवार के लोगों के साथ रहने के लिए आई है।

दोनों पैरों से दिव्यांग किशन कुमार अभी अविवाहित

माया तमांग से दोस्ती को लेकर किशन कुमार ने भी कहा कि उसकी माया से सिर्फ दोस्ती है। शादी के बारे में अभी सोचा नहीं है। दोनों के बीच चल रही दोस्ती शादी तक पहुंचेगी ऐसा दबी जुबान में परिवार और गांव के लोग कहने लगे हैं। किशन और माया दो ही अभी अविवाहित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें