गोकुलपुर में शराब की फैक्ट्री पर छापा, तीन गिरफ्तार
Mainpuri News - थाना क्षेत्र के ग्राम गोकुलपुर में शराब की फैक्ट्री चलाई जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दो...
थाना क्षेत्र के ग्राम गोकुलपुर में अवैध शराब की फैक्ट्री चलाई जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दो आरोपी मौके से भाग निकले। पुलिस ने मौके से 50 लीटर कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण, यूरिया तथा अन्य सामान बरामद किया। पकड़े गए लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया और उन्हें जेल भेजा गया।
थाना प्रभारी देवेंद्रनाथ मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि गोकुलपुर गांव में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री चल रही है। भट्ठी जलाकर कच्ची शराब का निर्माण हो रहा है। सूचना पर पुलिस गोकुलपुर गांव के काली नदी के किनारे पहुंची तो वहां कुछ लोग शराब तैयार करते मिले। पुलिस ने दबिश देकर मौके से विवेक पुत्र विनोद निवासी जहांगीराबाद थाना जैथरा एटा, साहब सिंह पुत्र रामनरेश जहांगीराबाद थाना जैथरा एटा, देव सिंह पुत्र रामपाल सिंह निवासी जहांगीराबाद थाना जैथरा एटा को गिरफ्तार कर लिया। हेम सिंह पुत्र रामप्रसाद, सचिन पुत्र रमेशचंद्र निवासी गोकुलपुर मौके से भाग निकले।
शराब के लिए बदनाम रहा है गोकुलपुर
कुरावली। थाना प्रभारी ने बताया कि गोकुलपुर गांव में पहले भी छापेमारी होती रही है। इस गांव में ग्रामीणों ने शराब बंदी और शराब ने पीने का संकल्प लिया था। लेकिन कुछ अराजकतत्वों ने फिर से ये धंधा शुरू कर दिया। कच्ची शराब के सेवन से एटा में तीन वर्ष पूर्व 40 लोगों की मौत हो गई थी। उस घटना में भी गोकुलपुर से शराब सप्लाई होने की बात सामने आयी थी। कुरावली क्षेत्र में अवैध शराब का निर्माण करने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा।
20 लीटर शराब सहित एक गिरफ्तार
भोगांव। मुखबिर की सूचना पर भोगांव पुलिस ने ग्राम बल्लमपुर थाना औंछा निवासी दिनेश पुत्र प्रमोद कुमार को कच्ची शराब तैयार करते हुए पकड़ लिया। उसके कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब, 200 ग्राम यूरिया बरामद की गई। थाना प्रभारी विजय कुमार गौतम ने आबकारी अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।