Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsLife Imprisonment for Two Accused in Teacher Ramdhwaj Murder Case

शिक्षक हत्याकांड के दो आरोपियों को आजीवन कारावास

Mainpuri News - मैनपुरी। शिक्षक रामध्वज हत्याकांड के दो आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 20 Feb 2025 06:55 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षक हत्याकांड के दो आरोपियों को आजीवन कारावास

शिक्षक रामध्वज हत्याकांड के दो आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। इन आरोपियों पर दस-दस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। 21 साल पहले भोगांव थाना क्षेत्र के नगला गिरधारी में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। इस मामले में पांच के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया लेकिन मुकदमे की सुनवाई के दौरान तीन आरोपियों की मौत हो गई। सजा का फैसला आने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया। भोगांव थाना क्षेत्र के नगला गिरधारी निवासी धर्मेंद्र कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि उसका भाई रामध्वज उर्फ बबलू पुत्र सुरेंद्र सिंह राजपूत कुरावली के जखउआ स्थित प्राथमिक पाठशाला में शिक्षक था और वहीं मकान बनाकर रह रहा था। 12 अक्तूबर 2003 की शाम 6 बजे उसका भाई रामध्वज अपने साथी रामरहीश पुत्र वंशीधर निवासी डांडा भोगांव तथा वीरपाल निवासी नगला पति के साथ अपने गांव आया और खेतों पर चला गया। तभी वहां शिवमंगल, अजयपाल, नवाब सिंह पुत्रगण रामसनेही लाल, उमेश पुत्र अशर्फीलाल, किशोर पुत्र मुंशीलाल अवैध हथियार लेकर आए और रामध्वज को पकड़कर ले गए। 16 फरवरी 2004 को सोमनाथ तालाब की ओर के निकट उसका शव बरामद हुआ। एसपी के निर्देश पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस ने जांच की और शिवमंगल, अजयपाल, उमेश, किशोर के विरुद्ध हत्या के आरोप की चार्जशीट दाखिल कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें