Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsLegal Authority Orders Bank Manager to Collect Outstanding Loan for Farmer

2017 में ऋण नहीं हुआ था माफ, शाखा प्रबंधक करेंगे जमा

Mainpuri News - मैनपुरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मैनपुरी के सचिव जगदीश सिंह ने आर्यावर्त बैंक शाखा बिछवां के शाखा प्रबंधक को किसान का बकाया ऋण जमा करने का आदेश दिया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 16 Jan 2025 08:39 PM
share Share
Follow Us on
2017 में ऋण नहीं हुआ था माफ, शाखा प्रबंधक करेंगे जमा

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मैनपुरी के सचिव जगदीश सिंह ने आर्यावर्त बैंक शाखा बिछवां के शाखा प्रबंधक को किसान का बकाया ऋण जमा करने का आदेश दिया है। प्रदेश सरकार की ऋणमाफी योजना 2017 के तहत शाखा प्रबंधक ने किसान का ऋण माफ करने के लिए शासन को सूचना नहीं दी थी। जिससे ऋण माफ नहीं हुआ। पीड़ित किसान ने प्राधिकरण में वाद दायर किया तो सचिव ने शाखा प्रबंधक को ऋण जमा करने का आदेश दिया है। बिछवां थाना क्षेत्र के ग्राम जरामई निवासी मुकेश सिंह पुत्र बलवीर सिंह ने 10 अक्टूबर 2024 को अपने अधिवक्ता मुकेश यादव एडवोकेट के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में वाद दायर किया था। कहा गया कि उसने बिछवां आर्यावर्त बैंक से 18 हजार रुपये का ऋण लिया था। इसके बाद 2017 में ऋण मोचन योजना लागू हुई। जिसमें उसे शामिल नहीं किया गया। शाखा प्रबंधक ने ऋण मोचन के लिए शासन को सूचना नहीं दी। जिससे उसका ऋण माफ नहीं हुआ और ऋण अदायगी के लिए प्रबंधक ने उसे नोटिस भेज दिया। प्राधिकरण के सचिव ने दायर वाद में शाखा प्रबंधक को तलब किया तो शाखा प्रबंधक किसान का ऋण माफ न होने के संबंध में कोई जवाब नहीं दे सके। जिस पर प्राधिकरण के सचिव ने शाखा प्रबंधक को जिम्मेदार ठहराया और 30 कार्यदिवस के अंदर किसान का ऋण जमा कर अदेय प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं। मामले की पैरवी अधिवक्ता मुकेश यादव एडवोकेट की ओर से की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें