अधिवक्ता को झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा
Mainpuri News - किशनी/कुसमरा। तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उपदेश कुमार शाक्य के नेतृत्व में अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल ने किशनी एसडीएम से मुलाकात की और तहसील के अध
तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उपदेश कुमार शाक्य के नेतृत्व में अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल ने किशनी एसडीएम से मुलाकात की और तहसील के अधिवक्ता और उनके परिजनों के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमे को झूठा बताया। कहा कि दो माह पहले की घटना दिखाकर अधिवक्ता और उसके परिवार को फंसाया जा रहा है। मुकदमे को खत्म कराकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग वकीलों द्वारा की गई। एसडीएम किशनी गोपाल शर्मा को ज्ञापन देकर अधिवक्ताओं ने कहा कि कुसमरा निवासी अधिवक्ता जीतू मिश्रा एडवोकेट और उनके परिवार के लोगों को झूठे मुकदमे में बालगोविंद शुक्ला ने फंसा दिया है। 21 अक्टूबर 2024 की घटना एफआईआर में दिखाई गई, जबकि इस घटना की एलआईयू इंस्पेक्टर अशोक सिंह ने जांच की और शिकायत को फर्जी पाया था। लेकिन फिर भी किशनी पुलिस ने दो माह बाद मुकदमा दर्ज किया। वकीलों ने मांग की कि इस फर्जी मुकदमे को तत्काल वापस लिया जाए। एसडीएम ने मामले की जांच कराकर निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा अधिवक्ताओं को दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।