केवाईसी नहीं कराई तो कट जाएगा राशन कार्ड
Mainpuri News - मैनपुरी। राशन कार्ड धारकों ने यदि केवाईसी नहीं कराई है तो केवाईसी करा लीजिए। केवाईसी नहीं कराने वालों का राशन कार्ड काट दिया जाएगा और आगे फिर कार्ड बन
राशन कार्ड धारकों ने यदि केवाईसी नहीं कराई है तो केवाईसी करा लीजिए। केवाईसी नहीं कराने वालों का राशन कार्ड काट दिया जाएगा और आगे फिर कार्ड बन भी नहीं पाएगा। जनपद में अब तक 70 प्रतिशत कार्डधारकों ने केवाईसी कराई है। 30 प्रतिशत अभी भी कार्डधारकों ने केवाईसी नहीं कराई है। उधर शहरी क्षेत्र में राशन कार्ड नए न बन पाने के चलते 3500 आवेदन लंबित पड़े हैं। जिससे लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा। शासन ने राशनकार्ड धारकों की केवाईसी अनिवार्य कर दी है। जनपद में केवाईसी 31 मार्च तक कराने का समय दिया गया है। अब तक जिले में 70 प्रतिशत लोगों ने राशन कार्ड की केवाईसी करा ली है। जबकि 30 प्रतिशत कार्डधारकों की केवाईसी पूरी होनी है। डीएसओ क्यामुद्दीन अंसारी का कहना है कि राशनकार्ड धारकों की केवाईसी राशन डीलर करा रहे हैं। जल्द ही शत प्रतिशत केवाईसी पूरी कर ली जाएगी। इसके अलावा जिले में राशन कार्डधारकों का सत्यापन का काम भी कराया गया है। जिसमें छह हजार कार्ड अपात्र पाए गए। जिन्हें सूची से हटा दिया गया है। डीएसओ ने बताया कि आगामी फरवरी माह से खाद्यान्न में बाजरा भी शामिल होगा। लाभार्थियों को बाजरा का भी वितरण कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।