किट्टू ठाकुर बने करणी सेना के विधानसभा अध्यक्ष
Mainpuri News - मैनपुरी। ब्लॉक क्षेत्र ग्राम बिछिया में करणी सेना जिलाध्यक्ष उदित चौहान के आवास पर बैठक का आयोजन कर युवा कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।
ब्लॉक क्षेत्र ग्राम बिछिया में करणी सेना जिलाध्यक्ष उदित चौहान के आवास पर बैठक का आयोजन कर युवा कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। जिलाध्यक्ष उदित चौहान ने किट्टू ठाकुर को किशनी विधानसभा अध्यक्ष व युवा शक्ति के पद पर नियुक्त किया गया। अंशुल चौहान को विधानसभा महामंत्री, जानू ठाकुर को विधानसभा उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। किट्टू ठाकुर ने कहा संगठन ने उन्हें जो जिम्मेदारी है वह उसे बखूबी निभाएंगे। बैठक में हिंदू समाज को एकत्रित कर साथ लेकर चलने पर चर्चा की गई। इस मौके पर शुभम मिश्रा, देव यादव, अक्षय कुमार, सचिन शर्मा, सुधांशु राठौर, कुनाल ठाकुर, शिवम राठौर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।