Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsKarhal By-Election Voting Ends Anticipation Grows for Results Amidst Party Rivalries

करहल के परिणाम को लेकर गर्म हो गया सट्टा बाजार

Mainpuri News - मैनपुरी। करहल विधानसभा के उपचुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद कल 23 नवंबर को मतगणना होगी।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 21 Nov 2024 06:12 PM
share Share
Follow Us on

करहल विधानसभा के उपचुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद कल 23 नवंबर को मतगणना होगी। लेकिन इससे पहले विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। ऊंट किस करवट बैठेगा इसको लेकर आंकड़ेबाजी हो रही है। कोई सपा को जिता रहा है तो कोई भाजपा की जीत का दावा कर रहा है। जातिगत समीकरण समझाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी साइकिल दौड़ने और कमल खिलने के मैसेज खूब वायरल हो रहे हैं। करहल विधानसभा के उपचुनाव में इस बार सैफई परिवार की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। मैनपुरी के पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव को उम्मीदवार बनाकर सपा ने दांव तो मजबूत खेला था। लेकिन सैफई परिवार के दामाद अनुजेश प्रताप यादव को भाजपा ने प्रत्याशी बना दिया। जिसके चलते इस चुनाव में सपा को भाजपा के साथ कड़े संघर्ष से गुजरना पड़ा है। राजनैतिक गलियारों में उपचुनाव को वर्ष 2002 के चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। इस चुनाव में सपा और भाजपा के बीच कांटे की लड़ाई हुई थी और इस लड़ाई को 900 वोटों के अंतर से भाजपा ने जीत लिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें