Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मैनपुरीKarhal By-Election Enhanced Security Measures for Peaceful Voting

पांच मिनट में आएगी पुलिस, 190 बूथों पर लगा पैरामिलिट्री फोर्स

मैनपुरी। करहल विधान सभा के उपचुनाव के लिए आज कड़ी सुरक्षा में वोट डाले जाएंगे।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीTue, 19 Nov 2024 05:38 PM
share Share

करहल विधानसभा के उपचुनाव के लिए आज कड़ी सुरक्षा में वोट डाले जाएंगे। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। मतदान केंद्रों के आसपास 200 मीटर इलाके को छावनी में तब्दील किया गया है। तीन हजार पुलिसकर्मी और दो हजार पैरामिलिट्री फोर्स कुल 5 हजार जवान उपचुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए लगाए गए हैं। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए महज 5 मिनट में पुलिस पहुंचेगी। एसडीएम, सीओ के अलावा एडीएम, एएसपी और डीएम, एसपी की मोबाइल टीमें पूरे समय भ्रमण करेंगी। निष्पक्ष चुनाव के लिए एसपी विनोद कुमार के निर्देशन में पुलिसकर्मियों को मतदान केंद्रों पर देर रात ही भेज दिया गया। प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक इंस्पेक्टर और दस दरोगा सिपाही सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल पर पाबंदी रहेगी। सिर्फ मतदाता को ही प्रवेश दिया जाएगा। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा और मतदान खत्म होने तक पुलिसकर्मी प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखेंगे। वोटिंग होने के बाद पोलिंग पार्टियों और ईवीएम को कड़ी सुरक्षा में पुलिसकर्मी मंडी परिसर लेकर आएंगे। यहां बनाए गए स्ट्रांग रूम में ईवीएम को सुरक्षित रखने के बाद इनकी सुरक्षा पैरामिलिट्री फोर्स के हवाले कर दी जाएगी। एसपी ने बताया कि 351 क्रिटिकल बूथ चिह्नित किए गए थे। इनमें से 190 बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात किया गया है। प्रत्येक थाना क्षेत्र में क्लस्टर और क्यूआरटी मोबाइल टीमें मतदान संपन्न होने तक भ्रमण करती रहेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें