भागवत कथा से मिलती है सत्कर्म करने की प्रेरणा
Mainpuri News - करहल। क्षेत्र के ग्राम किरथुआ में कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ हुआ।

क्षेत्र के ग्राम किरथुआ में कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। सोमवार को 101 महिलाओं व युवतियों ने सिर पर कलश धारण कर गांव की परिक्रमा की व देव स्थानों पर पूजन किया। जिसके बाद कलश यात्रा पंडाल में जाकर समाप्त हो गई। जहां कथावाचक पंकज मिश्रा ने विधि विधान से मंत्रोच्चारण कर कलशों को स्थापित कराया। उन्होंने कहा कि भागवत कथा के श्रवण से मन को शांति मिलती है। सत्कर्म करने की प्रेरणा व सांसारिक दुखों से मुक्ति मिलती है। इस मौके पर कृष्णकांत पांडेय, विजयकांत पांडेय, सर्वेश, कल्लू, सौरभ, विमलेश, जीतू, शिवा, बलराम, मनु, दयाल दुबे, बृज किशोर मिश्रा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।