भगवान के माता-पिता बनें पात्रों की धूमधाम से हुई गोद भराई
मैनपुरी। मेडिटेशन गुरु विहसंत सागर के सानिध्य में जिनबिंब पंचकल्याणक महोत्सव नगर के विसातखाना स्थित महावीर जिनालय में 6 से 11 दिसंबर को होना सुनिश्चित
मेडिटेशन गुरु विहसंत सागर के सानिध्य में जिनबिंब पंचकल्याणक महोत्सव नगर के विसातखाना स्थित महावीर जिनालय में 6 से 11 दिसंबर को होना सुनिश्चित हुआ है। जिसमें अंजली जैन व नरेश चंद्र जैन को भगवान के माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। रविवार शाम आरती व बैंड बाजा के साथ गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भगवान के माता-पिता बने स्वरूप को माथा पर तिलक लगाकर व शॉल ओढ़ाकर पंचमेवा से गोदभराई की गई। माता-पिता बनने का महत्व समझाते हुए पंडित कमल कुमार जैन ने कहा कि जब माता-पिता बन जाएं तो उनके जीवन में आजीवन ब्रह्मचर्य व्रत जरूरी है। शुद्ध श्रावक के गुण जो हमारा कुलाचार है उनका दृढ़ता से पालन करना है। रात्रि में भोजन-पानी आदि का त्याग करना व व्यवहार में सरलता और विचारों में सौम्य भाव रखना जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।