Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsJain Community Welcomes Acharya Prasanna Sagar Maharaj with Grand Procession and Religious Events

आचार्य प्रसन्न सागर ससंघ व सहज सागर का 26 को आगमन

Mainpuri News - मैनपुरी। जैन समाज के तपस्वी आचार्य प्रसन्न सागर महाराज ससंघ अपने प्रिय शिष्य सहज सागर के साथ 26 फरवरी को नगर में आगमन कर रहे हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 22 Feb 2025 06:18 PM
share Share
Follow Us on
आचार्य प्रसन्न सागर ससंघ व सहज सागर का 26 को आगमन

जैन समाज के तपस्वी आचार्य प्रसन्न सागर महाराज ससंघ अपने प्रिय शिष्य सहज सागर के साथ 26 फरवरी को नगर में आगमन कर रहे हैं। डा. सौरभ जैन ने बताया कि गुरुदेव ससंघ का 26 फरवरी को धूमधाम से नगर में मंगल प्रवेश कर करहल रोड स्थित उपवन मंदिर पहुंचेंगे। 27 फरवरी को आचार्य के सानिध्य में नगर के प्रमुख चिकित्सक सुशील जैन जैनेश्वरी दीक्षा को धारण कर जन्म नगर में पहली बार सबसे कठिन कही जाने वाली चर्या केशलोंच को उपवन मंदिर में करेंगे। केशलोच की इस क्रिया में मूंछ, दाड़ी व सिर के बालों को हाथों से उखाड़ कर निकाला जाता है। यह क्रिया उपवन मंदिर दोपहर 1.30 बजे होगी। 28 फरवरी को आचार्य ससंघ सहित नगर में भव्य शोभायात्रा के साथ भ्रमण करेंगे। शोभयात्रा उपवन मंदिर से शुरू होकर बड़ा चौराहा, संता बसंता चौराहा, सदर बाजार, डाकखाना, बस स्टैंड होती हुई एलआईसी स्थित प्रसन्न सहज मंडप में पहुंचकर सभा में परिवर्तित होगी। जहां 2 मार्च तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें