दो पक्षों के संघर्ष में 26 को जेल
कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम द्वारिकापुर में प्रधानी की रंजिश के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस पर भी हमलावरों ने गोलियां चलाई...
कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम द्वारिकापुर में प्रधानी की रंजिश के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस पर भी हमलावरों ने गोलियां चलाई थीं। फायरिंग के दौरान शिकायत की जांच करने गए खंड विकास अधिकारी बेवर आशीष शुक्ला की टीम भी फंस गई थी। कुर्रा पुलिस ने मौके पर जाकर हमलावरों को घेरा और कार्रवाई कर 26 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने रातभर दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा। कुर्रा थाने के दरोगा की तहरीर पर 26 नामजद और 25-30 अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के बाद गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है।
कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम द्वारिकापुर में रविवार को बीडीओ बेवर आशीष शुक्ला पूर्व प्रधान राजीव यादव द्वारा की गई शिकायत की जांच करने पहुंचे थे। जहां वर्तमान प्रधान धर्मेंद्र यादव पक्ष भी मौके पर पहुंच गया और जांच के दौरान ही विवाद होने लगा और गोलियां चलने लगी। फायरिंग के दौरान गोलियां लगने से पूर्व प्रधान राजीव, उनका भाई संजीव तथा एक ग्रामीण प्रदीप घायल हो गया। पुलिस ने इन घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। सोमवार को भर्ती कराए गए इन घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। एएसपी ओमप्रकाश सिंह का कहना है कि सुरक्षा के लिए गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है। सोमवार को पकड़े गए सभी आरोपी प्राइवेट बस से कोर्ट ले जाए गए। जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।
कुर्रा थाने के दरोगा ने दर्ज कराई एफआईआर
कुर्रा थाने के उपनिरीक्षक विवेक सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि वह कोबरा की ड्यिूटी करने द्वारिकापुर गांव गया था। जहां दो पक्षों में गोलियां चल रही थीं। जानकारी मिलते ही कुर्रा थाना प्रभारी रूपेश कुमार भी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। लोगों में भगदड़ मची हुई थी। गांव जाकर जानकारी ली तो पता चला कि बेवर बीडीओ आशीष शुक्ला और उनकी टीम के लोग भी फायरिंग में फंसे हुए हैं। पुलिस ने फायरिंग कर रहे लोगों को रोका तो बलवाइयों ने पुलिस कर्मियों पर भी फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस कर्मियों ने अपने आप को बचाकर विजेंद्र पुत्र रोहन सिंह, समोद पुत्र शिशुपाल को दो तमंचों के साथ पकड़ लिया गया। पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से 26 लोगों को पकड़ा। जिसमें दो महिलाएं भी शामिल थीं। सभी को थाने भेज दिया गया। दरोगा विवेक सिंह की तहरीर पर इन सभी 26 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने, पुलिस बल और बीडीओ के कार्य में सरकारी बाधा डालने, महामारी अधिनियम, आपदा प्रबंधन सहित 13 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
इन आरोपियों के खिलाफ हुई है एफआईआर
विजेंद्र, राजेंद्र पुत्र कक्का, पुष्पेंद्र तिवारी, सचिन यादव, विनय यादव, योगेंद्रपाल यादव, विनोद तिवारी, सोनू, सचिन कुमार, अनुज शर्मा, ईश्वरदयाल यादव, भूरे तिवारी, अवधेश मिश्रा, राजू, रवि मिश्रा, नंदलाल, जयवीर सिंह यादव, ब्रजेंद्र कुमार यादव, सोनू मिश्रा, राजवीर यादव, राकेश, नीरज यादव, पवनेश यादव, संदीप यादव, मनीषा देवी, रामा देवी तथा 25-30 अज्ञात।
शिकायत की जांच के दौरान फायरिंग हुई। एक-दूसरे में मारपीट हुई। पुलिस की मौजूदगी में ही फायरिंग की गई। 26 लोगों को पकड़कर मुकदमा दर्ज किया गया है। गांव में पीएसी लगा दी गई है।
अजय कुमार पांडेय एसपी, मैनपुरी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।