Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsInvestigation of respect amount started in the accounts of ineligible people

अपात्रों के खातों में सम्मान राशि की शुरू हुई जांच

Mainpuri News - बरनाहल के ग्राम कठौली में अपात्रों के खातों में किसान सम्मान राशि भेजे जाने की जांच शुरू हो गई। डीएम के निर्देश पर एसडीएम करहल अपनी टीम के साथ गांव...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 28 Feb 2021 03:25 AM
share Share
Follow Us on

बरनाहल के ग्राम कठौली में अपात्रों के खातों में किसान सम्मान राशि भेजे जाने की जांच शुरू हो गई। डीएम के निर्देश पर एसडीएम करहल अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे और ग्रामीणों को एकत्रित कर लगाए गए आरोपों की सत्यता जानी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लेखपाल ने वसूली की और अपात्रों के खातों में धनराशि भिजवायी। ये जांच आज भी जारी रहेगी। एसडीएम कल अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंपेंगे।

बरनाहल क्षेत्र की पंचायत कठौली के मजरा मोहनपुर के ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत की थी कि अपात्र ग्रामीणों के खातों में किसान सम्मान राशि भिजवायी जा रही है। लेखपाल विजेंद्र यादव पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने ग्रामीणों से मिलीभगत कर भूमिहीन किसानों और नाबालिग किशोरों के खातों में किसान सम्मान राशि भिजवायी है। डीएम ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया और तत्काल एसडीएम करहल रतन वर्मा को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा। शिकायत की गई कि गांव के 299 लोगों के खातों निधि जा रही है। इनमें से 128 अपात्रों को सम्मान राशि दिलवाई है। एसडीएम ने ग्रामीणों से अपात्रों की सूची के आधार पर सम्मान राशि का सत्यापन कराया। प्राथमिक जांच में बड़ा गोलमाल होने की आशंका सामने आयी है।

त्रुटियां दूर कराने का मिलेगा मौका

मैनपुरी। किसान सम्मान निधि से वंचित पात्र किसानों को एक मार्च से 3 मार्च तक आवेदन की त्रुटियां दूर कराने का मौका मिलेगा। जिन किसानों के आधार नंबर गलत हैं। आधार कार्ड में नाम के अनुसार डाटाबेस नहीं है तो ऐसे किसान ब्लाक स्तर पर आयोजित समाधान दिवस में जाकर अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं। किसान अपने साथ अपना आधार कार्ड, बैंक खाते का विवरण साथ लेकर जाएं।

वर्जन

एसडीएम ने मौके पर जाकर ग्रामीणों से बात की है। लगाए गए आरोपों से जुड़े अपात्रों की सूची से सत्यापन कराया गया है। रिपोर्ट मिलते ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

महेंद्र बहादुर सिंह, डीएम, मैनपुरी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें