ग्रामीण बैंक का राउटर खराब, उपभोक्ता परेशान
किशनी। ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त में इंटरनेट राउटर खराब हो जाने के चलते पिछले एक सप्ताह से उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है।
ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त में इंटरनेट राउटर खराब हो जाने के चलते पिछले एक सप्ताह से उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है। इंटरनेट कनेक्टिविटी न होने के कारण बैंक का सर्वर सही ढ़ंग से काम नहीं कर पा रहा है। लोगों को रुपयों के लेनदेन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेनदेन के लिए कुसमरा स्थित ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त की मदद ली जा रही है। लोगों ने किशनी स्थित बैंक का राउटर बदलवाने की मांग की है। ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त में राउटर खराब होने के कारण लेनदेन में समस्याएं आ रही हैं। सहायक प्रबंधक कुमार टंडन ने बताया कि बैंक का कुछ स्टाफ कुसमरा स्थित शाखा में जाते हैं। जिन उपभोक्ताओं को रुपये निकालने होते हैं, उनके चेक और धन निकासी फार्म किशनी बैंक से कुसमरा बैंक स्थित कर्मचारियों के पास भेजे जाते हैं। वहां के कर्मचारी इस चेक और निकासी फार्म को पास करते हैं इसके बाद उपभोक्ताओं को रुपये दिए जाते हैं। सहायक प्रबंधक ने बताया कि कुछ शरारती लोग बैंक को चूना भी लगा सकते हैं परंतु उपभोक्ताओं की परेशानी को देखते हुए यह रिस्क ले रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।