Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsInter-School Sports Competition Held at Primary Schools in Islamnagar

समान, ऊंचा इस्लामाबाद में हुई न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता

Mainpuri News - किशनी। न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन प्राथमिक विद्यालय समान एवं प्राथमिक विद्यालय ऊंचा इस्लामाबाद में हुआ।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीTue, 10 Dec 2024 05:51 PM
share Share
Follow Us on

न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन प्राथमिक विद्यालय समान एवं प्राथमिक विद्यालय ऊंचा इस्लामाबाद में हुआ। संकुल समान एवं रामनगर के परिषदीय स्कूलों के विद्यार्थियों ने इसमें प्रतिभाग किया। समान में बीईओ सुनील कुमार दुबे, प्रधान उमेश शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रतियोगिता की शुरुआत की। बीईओ ने एआरपी शरद यादव, विनय कुमार के साथ प्रतियोगिताओं को हरी झंडी भी दिखाई। बालिका अग्रिमा सिंह ने रामधारी सिंह दिनकर द्वारा रचित काव्य पाठ प्रस्तुत किया। नोडल संकुल शिक्षक राजेश राठौर द्वारा खेलकूद की व्यवस्था के साथ बच्चों के भोजन की व्यवस्था करवाई। इस दौरान शिक्षक सारिका दुबे, राजवीर, उपेंद्र, प्रदीप यादव, रजनीश यादव, कीर्ति, दिव्या अवस्थी, प्रतिभा पाल, अर्चना, अमित सिंह, जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। दूसरी प्रतियोगिता रामनगर के प्राथमिक विद्यालय ऊंचा इस्लामाबाद में खेली गई। यहां कबड्डी बालिका वर्ग में ऊंचा इस्लामाबाद, जूनियर वर्ग में कंपोजिट सभापुर विजयी घोषित हुए। खो-खो जूनियर एवं प्राइमरी स्तर पर बालक एवं बालिका उच्च इस्लामाबाद ने जीती।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें