Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsInspector-Patwari Dispute Goes Viral Calls for Action and Protests in Bhogawan

इंस्पेक्टर और लेखपाल में तनातनी, माफी पर अड़े लेखपाल

Mainpuri News - मैनपुरी/भोगांव। सोशल मीडिया पर इंस्पेक्टर भोगांव और अहिरबा के लेखपाल के बीच हुई गरमा गरमी का एक ऑडियो बुधवार को वायरल हो गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 25 Sep 2024 05:29 PM
share Share
Follow Us on

सोशल मीडिया पर इंस्पेक्टर भोगांव और अहिरबा के लेखपाल के बीच हुई गरमा गरमी का एक ऑडियो बुधवार को वायरल हो गया। ऑडियो वायरल होने के बाद लेखपालों ने बैठक की और एसडीएम को मांगों का ज्ञापन दिया। इस ऑडियो में इंस्पेक्टर लेखपाल पर अहिरबा गांव में जमीन पर कब्जा कराने की बात कह रहे हैं। वहीं लेखपाल इंस्पेक्टर के आरोपों को नकार रहा है। लेखपालों ने इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर करने और माफी मांगने की मांग की है। मैनपुरी में भी एडीएम रामजी मिश्रा को लेखपालों ने ज्ञापन दिया। बुधवार को तहसील लेखपाल संघ के अध्यक्ष प्रदीप गोयल ने बताया कि भोगांव कोतवाली प्रभारी गगन कुमार गौड़ ने अहिरबा के लेखपाल राजेश कुमार गौतम के साथ फोन पर अभद्रता की। मंगलवार की रात 9 बजे के करीब लेखपाल को फोन किया और गिरफ्तार करने की धमकी दी। जिससे लेखपाल घबरा गया है और मानसिक रूप से परेशान है। इस ऑडियो के वायरल होने के बाद लेखपालों में नाराजगी है। बुधवार को हुई बैठक में फैसला किया गया कि इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर नहीं किया गया और 10 घंटे में माफी नहीं मांगी गई तो सभी लेखपाल आज 26 सितंबर से कार्य बहिष्कार करेंगे और अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। मैनपुरी में लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष ब्रजेश राठौर, मनोज गुप्ता, पुष्पेंद्र चौहान, भानुप्रताप सक्सेना, रवनीश, अवनीश यादव, राजेश यादव, अनुराग यादव, देवेंद्र यादव, सुधीर कुमार, सचिन शर्मा, ब्रजेंद्र पांडेय, अमित राजपूत, पंकज यादव आदि ने भी मांगों का ज्ञापन एडीएम को सौंपा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें