राजस्व कीकम वसूली पर एसडीओ व जेई होंगे जिम्मेदार
Mainpuri News - एक्सईएन हंसराज कौशल ने बरनाहल में डिश कनेक्शन अभियान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बिजली चोरी और बकायेदारों की स्थिति पर चर्चा हुई। उन्होंने जेई और एसडीओ को निर्देश दिए कि बकायेदारों के कनेक्शन...
एक्सईएन हंसराज कौशल ने कस्बा बरनाहल में डिश कनेक्शन अभियान का निरीक्षण किया। निरीक्षण से विद्युतकर्मी सकते में आ गए। वहीं उपभोक्ताओं में हड़कंप की स्थति देखी गई। इस दौरान उन्होंने बिजली चोरी, राजस्व वसूली, बिलिंग व बिजली आपूर्ति की समीक्षा की। एक्सईएन ने जेई व एसडीओ को निर्देश दिए कि किसी भी बकायेदार का कनेक्शन चलता न पाया जाए। 50 हजार से ऊपर के सभी घरेलू बकायेदारों के मीटर उखाड़ लें। चक्की, स्कूल व मिल बकायेदारों पर प्रभावी कार्यवाही करें। पूर्व में बकाये पर कटे कनेक्शनों की चेकिंग करें। कनेक्शन जुड़ा पाये जाने पर जेई की जवाबदेही होगी और लाइनमैन की सेवा समाप्त होगी। बिजली चोरी पर प्रभावी कार्रवाई करें। वसूली का लक्ष्य पूरा न होने पर एसडीओ व जेई के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।