निर्माणाधीन शौचालय टैंक में गिरने से मासूम की मौत
Mainpuri News - कोतवाली क्षेत्र के नगला मूले में घर में बने निर्माणाधीन शौचालय टैंक में गिरने से सात वर्षीय बालक की मौत हो गई। बालक के घर से गायब होने पर परिजनों ने...
कोतवाली क्षेत्र के नगला मूले में घर में बने निर्माणाधीन शौचालय टैंक में गिरने से सात वर्षीय बालक की मौत हो गई। बालक के घर से गायब होने पर परिजनों ने इधर-उधर तलाश की लेकिन बाद में उसका शव शौचालय टैंक में पड़ा मिला। शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। लगभग पंद्रह दिन पूर्व भोगांव कस्बे में भी शौचालय टैंक में डूबकर एक बच्चे की मौत हो गई थी।
दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम रठेरा निवासी धर्मेंद्र सिंह रेलवे विभाग में नौकरी करते हैं। कुछ दिन पूर्व उन्होंने कोतवाली क्षेत्र के नगला मूले में अपना मकान बनवाया है। इसी मकान में पत्नी व तीन बच्चों के साथ वह रह रहे हैं। घर में शौचालय के लिए टैंक का भी निर्माण कराया जा रहा है। मंगलवार की रात सभी परिजन घर में सो रहे थे। रात में किसी समय उनका सात वर्षीय पुत्र राज उठा था। अचानक वह इस निर्माणाधीन टैंक में गिरकर पानी में डूब गया। रात करीब 12 बजे परिजन जागे तो राज को चारपाई पर न पाकर उसकी तलाश की। खोजबीन के बाद जब टैंक में देखा तो राज टैंक में पड़ा मिला। आनन फानन में परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। शोर सुनकर आसपास के लोग भी जमा हो गए। बुधवार सुबह परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।