भारतीय जन औषधि केंद्र का हुआ शुभारंभ
मैनपुरी। भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत पूर्व केबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने शहर के आगरा रोड स्थित भारतीय जन औषधि केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ
भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत पूर्व केबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने शहर के आगरा रोड स्थित भारतीय जन औषधि केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ किया। केंद्रों को खोलने का उद्देश्य सस्ती दवा उपलब्ध करना है। केंद्र संचालक मनोज शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना के तहत भारतीय जन औषधि केंद्र का संचालन किया गया है। शुभारंभ से पूर्व केंद्र में हवन पूजन किया गया, जिसके बाद औषधि केंद्र का शुभारंभ हुआ। जो दवाई बाजार में 100 से 150 रुपये की मिलती है वह औषधि केंद्र पर 15 से 20 रुपये में ही मिलेगी। प्रत्येक दवाई पर 70 से 90 फीसदी का मुनाफा सरकार की ओर से दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।