सीएम पर अभद्र टिप्पणी, आप विधायक के फूंके गए पुतले
आप विधायक सोमनाथ भारती द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की गई। टिप्पणी से नाराज जिले भर के युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं...
आप विधायक सोमनाथ भारती द्वारा अभद्र टिप्पणी की गई। टिप्पणी से नाराज जिलेभर के युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जगह-जगह विधायक के पुतले फूंके गए। उन पर कार्रवाई की मांग की गई।
बुधवार को नाराज हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने नगर के ज्योंती तिराहे पर आप विधायक का पुतला फूंककर नारेबाजी की। इस मौके पर युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष विनय चौहान, अरविंद भदौरिया, सृजन सिंह चौहान, शिवम चौहान, बंटी चौहान, खजान सिंह लोधी, पंकज गुप्ता, अवधेश सिंह, आर्यन राठौर, अमित गुप्ता, अवधेश सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।
विधयक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
बेवर। हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने आप विधायक सोमनाथ भारती की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली। इस दौरान कस्बे के मोटा रोड तिराहे पर पुतला दहन कर सरकार से विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। इस मौके पर हिन्दू युवा वाहिनी के उपाध्यक्ष सुमित सिकरवार, राजीव राठौर, मोहन ठाकुर, इशांत सिंह, गोलू ठाकुर, अभिनय सिंह, दीपू ठाकुर, विकास, पोलू, ऋषि, अभिषेक, हर्ष, स्वप्निल चौबे, आलोक, मनोज चौहान, गोपाल महेश्वरी, सुमित स्वर्णकार आदि मौजूद रहे।
कुसमरा में भी भारती का फूंका पुतला
कुसमरा। नगर के सदर बाजार में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने आप आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती का पुतला फूंका। बुधवार को कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त कर सदर बाजार में विधायक का पुलता जलाया। इस दौरान ध्रुव मिश्रा, आकाश अवस्थी, शिवम गुप्ता, कुशाग्र मिश्रा, सोनू अग्निहोत्री, सुबोध मिश्रा, श्याम दुबे, नरेंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।
आप विधायक के खिलाफ जमकर की गई नारेबाजी
नवीगंज। बुधवार को कस्बे के मैन चौराहे पर हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर विधायक का पुतला फूंककर सरकार से कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष नवीन सिंह तोमर, आलोक तोमर, गजेंद्र धाकरे, सौरभ कमल, संदीप तोमर, अखिलेश सिंह, मिलन, दीपू, शानू, मोनू, सुमित, अजय दिवाकर, अवनीश शाक्य, बबलू कठेरिया, रामप्रताप आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।