आलू प्रसंस्करण व भंडारक क्षमता बढ़ाने की मांग
Mainpuri News - करहल। आलू प्रसंस्करण व भंडारक क्षमता बढ़ाने के लिए भाकियू अराजनैतिक ने मुख्यमंत्री के नाम मंडल आयुक्त शैलेश कुमार को सौंपा।

आलू प्रसंस्करण व भंडारण क्षमता बढ़ाने के लिए भाकियू अराजनैतिक ने मुख्यमंत्री के नाम मंडल आयुक्त शैलेश कुमार को सौंपा। मंडल आयुक्त ने किसानों की समस्याओं समाधान कराने का आश्वासन दिया। जिलाध्यक्ष नवनीत यादव ने बताया कि किसानों को खेती करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आलू संग्रहीत करने की पर्याप्त सुविधा नहीं है। जिससे गुणवत्ता बेकार हो रही है और किसानों का फसल का सही मूल्य नहीं मिलता है। सरकार आधुनिक आलू प्लांट लगवाएं जाएं व कोल्ड स्टोरेज स्थापित करे। जिससे आलू गुणवत्ता में सुधार हो सके। किसानों की मूलभूत शर्तों को माना जाए। मंडल अध्यक्ष राजकुमार तोमर ने बताया कि हर जनपद में आलू प्रसंस्करण प्लास्टर स्थापित किए जाएंगे तो किसानों का लाभदायक मूल्य व परिवहन लागत की बचत होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।