सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा, एसडीएम ने कराई पैमाइश
भोगांव। कांशीराम कालोनी व ग्र्रामसभा महावतपुर के नाम आवंटित जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत पर एसडीएम ने मौके पर जाकर जांच की और एक कानूनगो, पां
कांशीराम कालोनी व ग्र्रामसभा महावतपुर के नाम आवंटित जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत पर एसडीएम ने मौके पर जाकर जांच की और एक कानूनगो, पांच लेखपालों से इसकी पैमाइश कराई गई। मामले में एक लेखपाल की भूमिका संदिग्ध मिली तो लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। भोगांव तहसील क्षेत्र के ग्राम महावतपुर में नवीन कृषि मंडी के सामने कांशीराम कालोनी व ग्र्रामसभा महावतपुर के नाम लगभग 15 बीघा जमीन का आवंटन अभिलेखों में दर्ज है। इस जमीन पर क्षेत्र के दो चर्चित लोग क्षेत्रीय लेखपाल हरवेश सिंह की मदद से कब्जा कर रहे हैं। इस जमीन के 12 बैनामे भी कराए गए हैं। इन बैनामों के जरिए करोड़ों रुपये का लेनदेन हुआ है। राजस्व का नुकसान भी बैनामा के दौरान होने की बात सामने आई। खास बात यह है कि इस प्रकरण में लेखपाल की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। एसडीएम संध्या शर्मा ने लेखपाल पर कार्रवाई करने के लिए तहसीलदार कमलेश कुमार को मामले की जांच सौंपी है। उनका कहना है कि इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।