डीआईओएस और बीएसए कार्यालय परिसर की बेशकीमती जमीन पर हो रहा कब्जा
Mainpuri News - मैनपुरी। डीआईओएस और बीएसए कार्यालय परिसर की जमीन पर अवैध कब्जा हो रहा है और दोनों ही अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं है।
डीआईओएस और बीएसए कार्यालय परिसर की जमीन पर अवैध कब्जा हो रहा है और दोनों ही अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं है। कार्यालय परिसर के किनारे बनी कच्ची दीवार को हटाकर पक्की दीवार का निर्माण कर लिया गया। लेकिन कार्यालयों की ओर से निर्माण नहीं रुकवाया गया। डीआईओएस कार्यालय और बीएसए कार्यालय शहर के बीच स्थित है। कार्यालय परिसर में खाली पड़ी जमीन बेशकीमती है। चूंकि डीआईओएस कार्यालय और बीएसए कार्यालय पास-पास में ही हैं। दोनों कार्यालयों का एक ही परिसर है। इस परिसर में एक दबंग ने कच्ची दीवार बनाकर टीनशेड डाल रखी थी। कई वर्षों से इसमें दबंग भूसा भरे रहता है और अपने जानवरों को बांधता है। चार दिन पहले दबंग ने इस कच्ची दीवार को हटाकर पक्का निर्माण कर लिया। ऊंची दीवार लगा दी लेकिन दोनों ही कार्यालयों के अधिकारियों द्वारा निर्माण रुकवाने पर ध्यान नहीं दिया। जिससे दबंग ने पूरी दीवार खड़ी कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।