स्कूल जाने के रास्ते पर अवैध कब्जा, शिक्षक-छात्र परेशान
शिक्षकों और विद्यार्थियों को भोगांव के नगला खोखन प्राथमिक विद्यालय तक पहुँचने में कठिनाई हो रही है। बीएसए ने एसडीएम को पत्र भेजकर अवैध कब्जा हटवाने की मांग की। एसडीएम ने लेखपाल को मार्ग की पैमाइश कर...
भोगांव के नगला खोखन स्थित प्राथमिक विद्यालय तक पहुंचने के लिए शिक्षकों, विद्यार्थियों को मशक्कत करनी पड़ रही है। शुक्रवार को बीएसए ने एसडीएम को पत्र भेजकर अवैध कब्जा हटवाने की मांग की। आरोप लगाया कि दबंगों ने रास्ते को खेत में मिला लिया है जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है। मैनपुरी बीएसए दीपिका गुप्ता ने शुक्रवार को एसडीएम संध्या शर्मा को शिकायती पत्र भेजा। बताया कि क्षेत्र के ग्राम नगला खोखन में प्राथमिक विद्यालय तक पहुंचने में शिक्षकों व विद्यार्थियों को पहुंचने में परेशानी हो रही है। इस मार्ग पर गांव के कुछ दबंगों ने अवैध तरीके से कब्जा कर लिया है। रास्ते को अपने खेतों में मिला लिया है। शिक्षकों ने जब विरोध किया तो इन लोगों ने कब्जा नहीं हटवाया। एसडीएम ने लेखपाल कानूनगो को तत्काल मौके पर जाकर मार्ग की पैमाइश कर अवैध कब्जा हटवाने के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।