Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsIllegal Encroachment Blocks Access to School in Bhogaon Teachers and Students Struggle

स्कूल जाने के रास्ते पर अवैध कब्जा, शिक्षक-छात्र परेशान

Mainpuri News - शिक्षकों और विद्यार्थियों को भोगांव के नगला खोखन प्राथमिक विद्यालय तक पहुँचने में कठिनाई हो रही है। बीएसए ने एसडीएम को पत्र भेजकर अवैध कब्जा हटवाने की मांग की। एसडीएम ने लेखपाल को मार्ग की पैमाइश कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीFri, 23 Aug 2024 11:39 PM
share Share
Follow Us on

भोगांव के नगला खोखन स्थित प्राथमिक विद्यालय तक पहुंचने के लिए शिक्षकों, विद्यार्थियों को मशक्कत करनी पड़ रही है। शुक्रवार को बीएसए ने एसडीएम को पत्र भेजकर अवैध कब्जा हटवाने की मांग की। आरोप लगाया कि दबंगों ने रास्ते को खेत में मिला लिया है जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है। मैनपुरी बीएसए दीपिका गुप्ता ने शुक्रवार को एसडीएम संध्या शर्मा को शिकायती पत्र भेजा। बताया कि क्षेत्र के ग्राम नगला खोखन में प्राथमिक विद्यालय तक पहुंचने में शिक्षकों व विद्यार्थियों को पहुंचने में परेशानी हो रही है। इस मार्ग पर गांव के कुछ दबंगों ने अवैध तरीके से कब्जा कर लिया है। रास्ते को अपने खेतों में मिला लिया है। शिक्षकों ने जब विरोध किया तो इन लोगों ने कब्जा नहीं हटवाया। एसडीएम ने लेखपाल कानूनगो को तत्काल मौके पर जाकर मार्ग की पैमाइश कर अवैध कब्जा हटवाने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें