पंचायत की जमीनों पर हो रहा था निर्माण, चला बुलडोजर
Mainpuri News - मैनपुरी। सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम टिंडोली में ग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा करके धर्मस्थल के पास बाउंड्रीवॉल का निर्माण कराया जा रहा था।

सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम टिंडोली में ग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा करके धर्मस्थल के पास बाउंड्रीवॉल का निर्माण कराया जा रहा था। इसके अलावा गांव में ही उर्स स्थल के लिए भी जमीन पर कब्जा हो रहा था। ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम राजस्व विभाग की टीम लेकर पहुंचे और नापजोख कराई। अवैध कब्जा पाते हुए दोनों स्थलों पर चल रहे निर्माण कार्य पर बुलडोजर चलवा दिया। ग्रामीणों द्वारा एसडीएम सदर अभिषेक कुमार से शिकायत की गई थी कि ग्राम टिंडोली में मस्जिद के पास लगभग आधा बीघा जमीन ग्राम पंचायत की है। इस जमीन पर ग्रामवासी आफाक, अश्फाक, इस्तयाक पुत्रगण सिकंदर द्वारा अवैध बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया जा रहा है।
शिकायत पर टीम मौके पर पहुंची और नापजोख कराई गई तो अवैध निर्माण पाया गया। एसडीएम द्वारा तत्काल बुलडोजर बुलाया गया और बनाई गई बाउंड्रीवाल को ध्वस्त करा दिया गया। यहां ग्रामीणों ने पास में ही एक और स्थल के लिए बाउंड्रीवॉल बनाने की शिकायत भी की गई तो यहां भी जांच कराई गई। यहां दो बीघा जमीन ग्राम पंचायत की पाई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।