राजा हॉस्पिटल संचालक सहित दो के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा
Mainpuri News - किशनी। थाना क्षेत्र के कस्बा कुसमरा और ग्राम पंचमपुर में अवैध क्लीनिक और अस्पताल का संचालन करने वाले दो झोलाछाप के खिलाफ किशनी थाने में नोडल अधिकारी द
थाना क्षेत्र के कस्बा कुसमरा और ग्राम पंचमपुर में अवैध क्लीनिक और अस्पताल का संचालन करने वाले दो झोलाछाप के खिलाफ किशनी थाने में नोडल अधिकारी द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है। 9 नवंबर को नोडल अधिकारी ने क्लीनिक और अस्पताल पर छापेमारी की थी। जहां क्लीनिक और अस्पताल बिना पंजीकरण के संचालित पाए गए। दो एफआईआर दर्ज होते ही संचालकों में हड़कंप मच गया है। नोडल अधिकारी झोलाछाप डा. सुरेंद्र सिंह ने किशनी पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि उन्होंने 9 नवंबर 2024 को कस्बा कुसमरा के पंचमपुर स्थित क्लीनिक तथा राजा हॉस्पिटल कुसमरा का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल, क्लीनिक बिना पंजीकरण के चलते हुए पाए गए। यहां इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट के तहत अस्पतालों का संचालन नहीं पाया गया। इनके संचालकों को शैक्षिक प्रमाण पत्र, पंजीकरण प्रमाण पत्र आदि उपलब्ध कराने का समय देकर नोटिस जारी किए गए थे। लेकिन संचालकों ने ये प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराए। नोडल अधिकारी द्वारा दी गई तहरीरों पर किशनी पुलिस ने क्लीनिक और अस्पताल के संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि क्लीनिक और अस्पताल के संचालक फरार हैं। पुलिस जल्द उनकी गिरफ्तारी करेगी और उन्हें जेल भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।