Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsIG Reviews Security for Karhal Assembly By-Election Counting in Mainpuri

मतगणना की सुरक्षा में न हो गड़बड़ी, रहें हर पल सतर्क

Mainpuri News - आईजी आगरा दीपक कुमार ने मैनपुरी में करहल विधानसभा उपचुनाव की मतगणना सुरक्षा की समीक्षा की। उन्होंने त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि वे ड्यूटी पर तैनात...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीFri, 22 Nov 2024 04:28 PM
share Share
Follow Us on

आईजी आगरा शुक्रवार को मैनपुरी पहुंचे। उन्होंने पुलिस लाइन के सभागार में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान करहल विधानसभा के उपचुनाव की मतगणना सुरक्षा की समीक्षा की गई। आईजी ने मतगणना स्थल, परिसर और उसके बाहर की त्रिस्तरीय सुरक्षा की समीक्षा की और कहा कि शहर और विधानसभा से जुड़े थाना क्षेत्रों में पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए जाएं। एक स्थान पर भीड़ को जमा न होने दिया जाए। पुलिस लाइन के सभागार में आईजी दीपक कुमार ने मतगणना की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन पुलिस कर्मियों की ड्यूटी जहां लगी है वे काम पूरा होने तक वहां तैनात रहेंगे। किसी भी छोटी बड़ी सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को साझा करेंगे। आईजी ने मतगणना स्थल पर बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी लगाने और इवोम की सुरक्षा की कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने तैनात किए गए पुलिस बल की समीक्षा करते हुए एसपी से कहा कि मतदान की तरह मतगणना भी पूरी तरह शांति से हो, इसके लिए जो भी मोबाइल टीमें तैनात की जा रही हैं वे पूरे समय एक्टिव रहनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें