Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsIf rumors of market opening spread crowd came out on the streets

बाजार खुलने की अफवाह फैली तो सड़कों पर निकली भीड़

Mainpuri News - लॉकडाउन के दौरान कस्बा घिरोर की सीमाएं छठें दिन भी सील बनी रही। हालांकि सुबह के समय बाजार खुलने की अफवाह फैली तो लोग खरीदारी के लिए बाहर निकल आए। लेकिन पुलिस ने कड़ी मेहनत करने के बाद इन सभी लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीFri, 10 April 2020 10:11 PM
share Share
Follow Us on

लॉकडाउन के दौरान कस्बा घिरोर की सीमाएं छठें दिन भी सील बनी रही। हालांकि सुबह के समय बाजार खुलने की अफवाह फैली तो लोग खरीदारी के लिए बाहर निकल आए। लेकिन पुलिस ने कड़ी मेहनत करने के बाद इन सभी लोगों मुस्तैदी दिखाते हुए घरों में भेजा। इस दौरान सब्जी, दूध, दवा, खाने-पीने की वस्तुएं आदि खाद्यान्न खरीदने के लिए लोग निकल पड़े। लोगों को अचानक घरों से बाहर देखा गया तो प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए। लेकिन बाद में उन्हें घर भेजकर राहत की सांस ली गई।

शुक्रवार की सुबह होते ही बाजार खुलने की अफवाह फैली तो लोग बाहर निकल आए। बिना मास्क लगाए लोग बाहर निकले और बाजार में भीड़ जमा होने लगी। खबर मिलते ही थाना प्रभारी आदित्य कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ सड़कों पर निकले लोगों को दौड़ाया और उन्हें घरों में फिर से भेजा। इस दौरान कई युवकों को पुलिस ने सड़क से खदेड़ा। ठेले लेकर निकले लोगों को भी कस्बा से दूर भेजा गया। लोगों में सब्जी, मसाले, आटा-चावल आदि वस्तुएं खरीदने की जल्दबाजी नजर आई। सुबह पुलिस ने सभी को समझाया और अगले 48 घंटे के लिए घरों में रहने की हिदायद दी।

घिरोर कस्बा के लोगों की परेशानी प्रशासन के संज्ञान में है लेकिन कोरोना का खतरा यहां सर्वाधिक है। इसलिए जरूरत की चीजें घरों पर ही भेजने की व्यवस्था की गई है। लॉकडाउन का पालन करें। सब्जी, दूध, फल, आटा, दवा, राशन की खरीदारी सुबह 6 बजे से 8.30 बजे तक घरों में सप्लाई भेजी जाएगी। इसके लिए मास्क लगाकर डिलीवरी ब्यॉय सप्लाई लेकर पहुंचेंगे।

अनिल कुमार कटियार, एसडीएम घिरोर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें