जैशवी की मुस्कान के लिए एक करोड़ से अधिक रुपये जमा
मैनपुरी। स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (एसएमए) नामक दुर्लभ बीमारी से जूझ रही मासूम की मुस्कान के लिए लक्ष्य पूरा होने की उम्मीद पैदा हो गई है।
स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (एसएमए) नामक दुर्लभ बीमारी से जूझ रही मासूम की मुस्कान के लिए लक्ष्य पूरा होने की उम्मीद पैदा हो गई है। 14 करोड़ रुपये के इंजेक्शन से मासूम की मुस्कान बनी रहेगी। इसके लिए मददगारों ने एक करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि जमा कर दी है। जन्माष्टमी के मौके पर मदद का आंकड़ा एक करोड़ के पार पहुंचा तो पीड़ित परिवार की आंखों में आंसू आ गए। मामला जनपद के औंछा थाना क्षेत्र के ग्राम ईसई मधुपुरी से जुड़ा है। यहां के निवासी एयरफोर्स में तैनात प्रशांत यादव और उनकी पत्नी नेहा के घर आई परी बीमार हो गई है। उसे स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (एसएमए) नाम की बीमारी है और ये बीमारी करोड़ों बच्चों में से किसी एक बच्चे को होती है। इस बीमारी में सांस लेने, भोजन करने, निगलने में बच्चों को गंभीर कठिनाई होती है। रीढ़ की हड्डी में होने वाली इस बीमारी से ग्रसित बच्चों की शारीरिक क्रियाएं भी शिथिल पड़ जाती हैं। इसी वर्ष फरवरी में जैशवी को इस बीमारी का पता चला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।