जेसीबी ने तोड़े अतिक्रमण, सामान किए जब्त
Mainpuri News - मैनपुरी। हिन्दुस्तान की अतिक्रमण हटाओ अभियान की खबर छपते ही प्रशासन ने करहल चौराहे से बड़े चौराहे तक सख्ती से अतिक्रमण अभियान चलाया।
हिन्दुस्तान की अतिक्रमण हटाओ अभियान की खबर छपते ही प्रशासन ने करहल चौराहे से बड़े चौराहे तक सख्ती से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान के दौरान 5 दुकानदारों से सड़क पर सामान रखने के जुर्म में पांच हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। वहीं कई दुकानदारों के सामान भी जब्त किए गए। अभियान चलने से पूरे शहर में अतिक्रमण करने वालों में भगदड़ मच गई। लोग अपना-अपना सामान उठाकर गली कूचों में भागते नजर आए। शुक्रवार को एसडीएम अभिषेक कुमार, सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह, नगरपालिका के वरिष्ठ लिपिक वरुण मिश्रा पुलिसबल के साथ करहल चौराहे पहुंचे। जहां से अतिक्रमण अभियान की शुरूआत हुई। प्रशासन ने बड़ा चौराहा तक एक साइड अतिक्रमण अभियान चलाया। उन्होंने सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। जिन लोगों ने सड़क पर सीमेंट कराकर चबूतरा बनाया था, उनके चबूतरे जेसीबी मशीन से तोड़े गए। बड़े चौराहे से करहल चौराहे तक दूसरी साइड अभियान चलाया गया। लगभग तीन घंटे चले अभियान से पूरे शहर में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। जैन मंदिर के समीप पब्लिक स्कूल के सामने सड़क पर चबूतरे को तोड़ने को लेकर सीओ की स्कूल कर्मचारियों से नोकझोंक होती रही, लेकिन प्रशासन ने चबूतरा तोड़ने के बाद ही अभियान को आगे बढ़ाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।