Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मैनपुरीHeavy Rain Causes Widespread Power Outages and Water Crisis in Barnahal

20 घंटे की कटौती से ग्रामीणों का हुआ बुरा हाल

मैनपुरी। 48 घंटे से हो रही झमाझम बारिश ने बिजली के फ्यूज उड़ा दिए। कहीं पेड़ तो कहीं डाली तारों पर गिरी।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 12 Sep 2024 05:48 PM
share Share

48 घंटे से हो रही झमाझम बारिश ने बिजली के फ्यूज उड़ा दिए। कहीं पेड़ तो कहीं डाली तारों पर गिरी। कहीं पोल भी टूट गए। जगह-जगह बिजली बंद होने से ग्रामीणों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बरनाहल में बुधवार की रात 11 बजे बिजली चली गई जो गुरुवार को पूरे दिन नहीं आई। इससे पीने के पानी की समस्या हो गई। जनपद के अन्य इलाकों में भी बिजली की समस्या बनी रही। कस्बा बरनाहल में लगातार 20 घंटे बिजली नहीं आई तो लोगों के सामने परेशानी पैदा हो गई। रात 11 बजे बरसात की चपेट में आकर बिजली गुल हो गई। बताया गया कि फॉल्ट हो गया है। बारिश के चलते कर्मचारी रात में फॉल्ट ठीक करने नहीं निकल पाए। गुरुवार की सुबह से लेकर शाम तक झमाझम बारिश होती रही। इस दौरान बिजली कर्मियों ने फॉल्ट ढूंढा तो बिजली घर के ट्रांसफार्मरों तक बिजली पहुंच गई लेकिन मशीनों में नमी के चलते लाइन नहीं लग पाई। पूरे दिन बिजली नहीं आई तो लोगों के सामने संकट खड़ा हो गय, इंवर्टर ठप पड़ गए। एसडीओ ने बताया कि खराब मौसम के चलते ये समस्या आई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें