Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsGSM College Badminton Tournament Lucknow and Gwalior Teams Shine

बैंडमिंटन के डबल प्रतिस्पर्धा में लखनऊ व सिंगल में दतिया विजेता

Mainpuri News - बेवर। कस्बा के जीएसएम डिग्री कॉलेज में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में रविवार रात को फाइनल मैच खेले गए।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीMon, 30 Dec 2024 08:47 PM
share Share
Follow Us on

कस्बा के जीएसएम डिग्री कॉलेज में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में रविवार रात को फाइनल मैच खेले गए। ओपन की डबल प्रतिस्पर्धा का फाइनल मैच लखनऊ के राजन, पीयूष व कानपुर के ऋषभ ओमार, सोहन के साथ हुआ। जिसमें 21/18, 21/17 से लखनऊ ने फाइनल की ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं एकल प्रतिस्पर्धा का मैच दतिया के सक्षम व लखनऊ के राजन से हुआ, जिसमें 23/ 21, 21/14 से दतिया ने ट्रॉफी अपने कब्जा में की। अंडर-19 की डबल प्रतिस्पर्धा में फाइनल मैच ग्वालियर के नीलेश, द्रवित की टीम का कानपुर के सोहन, अनिरुद्ध की टीम के साथ हुआ जिसमें 21/ 18, 21/16 से ग्वालियर की टीम विजेता बनी। एकल प्रतिस्पर्धा में ग्वालियर के द्रवित की इटावा के देवांश से टक्कर हुई। तीन सेट तक चले मुकाबले में ग्वालियर के द्रवित ने 21/23, 21/19, 22/20 से ट्रॉफी अपने नाम की। प्रतियोगिता की अंतिम रात 16 सिंगल, 10 डबल सहित कुल 26 मैच हुए। जिसमें ओपन सिंगल के 6 प्री क्वार्टर फाइनल, 4 क्वार्टर फाइनल व 2 सेमीफाइनल खेले गए। वहीं डबल में 4 क्वार्टर व 2 सेमीफाइनल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें