कुसमरा में मूर्तियों का हुआ विधिवत् विसर्जन
Mainpuri News - कुसमरा। नगर के नरायच धाम पर आयोजित शतचंडी महायज्ञ के समापन के बाद पंडाल में स्थापित की गईं विशाल मूर्तियों को विधिवत मंत्रोच्चारण के बीच लोअर गंग नहर

नगर के नरायच धाम पर आयोजित शतचंडी महायज्ञ के समापन के बाद पंडाल में स्थापित की गईं विशाल मूर्तियों को विधिवत मंत्रोच्चारण के बीच लोअर गंग नहर में विसर्जित कर दिया गया। इन मूर्तियों को विशेष वाहनों में सजाकर शोभायात्रा के रुप में भ्रमण करवाया गया। शोभायात्रा में शामिल नगर वासियों के साथ श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते नजर आए और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर झूम उठे। यज्ञाचार्य योगेंद्र भारद्वाज व पुष्पेंद्र मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मूर्तियों का पूजन कराया। विसर्जन यात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए चौकी इंचार्ज भूपेंद्र सिरोही पुलिस बल के साथ साथ रहे। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन संजय गुप्ता, प्रदीप तिवारी, अनूप पांडेय, सूरज सिसौदिया, आजाद गुप्ता, विनोदी मिश्रा आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।