Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsGrand Closure of Three-Day Urs Sayyidi at Gulab Bagh Religious Events and Celebrations

तीन दिन चले उर्स में दिया इंसानियत का पैगाम

Mainpuri News - मैनपुरी। नगर के गुलाब बाग में तीन दिवसीय उर्स सय्यदी का शान-ए-शौकत के साथ समापन हो गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 22 Feb 2025 06:15 PM
share Share
Follow Us on
तीन दिन चले उर्स में दिया इंसानियत का पैगाम

नगर के गुलाब बाग में तीन दिवसीय उर्स सय्यदी का शान-ए-शौकत के साथ समापन हो गया। उर्स में तीन दिन तक मजहवी कार्यक्रमों का सिलसिला चलता रहा। पहले दिन नबूवत कान्फ्रेंस का आयोजन हुआ। जिसमें रामपुर के मुफ्ती तय्यब मक्की साहब, हाफिज सुहैल रजा, जुनैद हसन, इरबाज अदीब ने उपस्थित अकीदमंदों को इंसानियत का पैगाम दिया। दूसरे दिन शाम को असर की नमाज से पहले गागर का जुलूस निकाला गया। रात में महफिले कव्वाली का आयोजन किया। आखिरी जौहर की नमाज के बाद चादर का जुलूस निकाला गया। जुलूस अपने तयशुदा मार्ग से भ्रमण करता हुआ दरगाह शरीफ पर पहुंचा। जहां चादर को अकीदतमंदों ने मजार शरीफ पर चढ़ाया। इस दौरान देश में अमन चैन की दुआ मांगी गई गई। सुबह फज्र की नमाज से पहले कुलशरीफ पढ़ा गया। जिसमें हाफिज, मौलाना व उलमाओं ने भाग लिया। कुलशरीफ से पहले बाहर से आए कव्वालों ने सूफियाना कलाम पेश कर लोगों से नजराना भी लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें