सड़क पर नियमों का पालन करिए जनाब, कीमती है जिंदगी
Mainpuri News - मैनपुरी। सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार की ओर से शुरू किए गए यातायात माह के 27 दिन गुजर चुके हैं।
सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार की ओर से शुरू किए गए यातायात माह के 27 दिन गुजर चुके हैं। इन 27 दिनों में यातायात विभाग ने सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया है। उन्हें बताया है कि सड़क पर कार या बाइक लेकर चलें या फिर पैदल यात्रा करें। सड़क के नियमों का पालन करेंगे तो हादसों से बचे रहेंगे। बावजूद इसके इन 27 दिनों में हुए 44 सड़क हादसों में 23 लोगों की जानें चली गईं। सवाल ये है कि आखिर सड़कों पर जानलेवा हादसों को कैसे रोका जाए। क्षेत्राधिकारी यातायात संजय वर्मा का कहना है कि पुलिस और यातायात विभाग की कोशिशें तभी सफल होंगी जब वाहन चालक नियमों को समझेंगे और उनका पालन करेंगे। कभी-कभी पैदल यात्री, साइकिल सवार भी सड़कों पर लापरवाही करते हैं तो हादसे हो जाते हैं इसलिए सड़क पर हमेशा सतर्कता पूर्वक सफर करें। यातायात प्रभारी प्रदीप सेंगर का कहना है कि इस माह में लोगों को कार में सीटबेल्ट और बाइक पर हेलमेट लगाने के फायदे गिनाए गए हैं। लोग जागरूक होंगे तो दुर्घटनाएं रुकेंगी। सड़क पर हमेशा वाहन ओवरटेक करें तो सामने की सड़क खाली देख लें। ट्रैक्टर चालक हमेशा किनारे पर चलें और ट्राली को ओवरलोड न करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।